News portals-सबकी खबर (हमीपुर ) हिमाचल पदेश के जिला हमीपुर के स्वास्थ्य खंड नादौन के तहत आने वाले क्षेत्रों में फैले आंत्रशोथ ने बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। सोमवार को 12 और गांवों में उल्टी, दस्त, बुखार के मरीज मिले हैं। ऐसे में संक्रमण की चपेट में आने वाले गांवों की संख्या बढक़र 34 हो गई हैं। सोमवार को 12 नए गांवों में 70 नए लोगों सहित कुल मिलाकर 335 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्हें महकमे द्वारा दवाइयों वितरित की गई तथा ओआरएस दिया गया है। जाहिर है कि उपमंडल नादौन के तहत आने वाली लगभग आधा दर्जन पंचायतों में आंत्रशोथ के मरीज मिल रहे हैं। उपमंडल नादौन के तहत आने वाले हार होलवीं में, मुंढार, बडवाल, बलाहर, चौक, दाह, दंगड़ी, दरबोला, धनियाल, कंडरोला, कथलानी, केहरा, खैरी, कुठियाणा, लाहड़ कोटलू, नियाटी, पनियाला, पठियालू, रंगस, सदवां, सलर, थाईं, जमनोटी, हार, धरबाई, रंगड़, झंबर, लाहड़, निजी कालेज, मंढानी, भलूं, दरकोला, नरयाह व चिल बाहल में संक्रमित मिले हैं। संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 868 बताई जा रही है ।जिला स्वास्थ्य विभाग की छह टीमों ने सोमवार को क्षेत्रों में जाकर संक्रमित मरीजों की जांच की है। वहीं पेयजल के दो और सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए मेडिकल कालेज की लैब में लगाया जाएगा। लैब में पहले से ही पानी के चार सेंपल जांच के लिए लगे हुए हैं। महकमा इनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। जल शक्ति विभाग ने भी तीन पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति का रोक दिया है। इनमें नियाटी-मझोट, मंजला-बलाहर-रंगस व पन्याली-रंगस पेयजल योजना शामिल है। अब क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति टैंकर तथा शील्ड वाटर कंटेनर से की जा रही है। जलशक्ति विभाग ने सोमवार को पेयजल के 12 सैंपल जांच के लिए चंडीगढ़ इको लैब भेज दिए हैं। इसके साथ ही सात सैंपल कंडाघाट लैब भेजे गए हैं। मंगलवार के दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्षेत्रों में जाकर मरीजों की तलाश करेंगी।
Recent Comments