News portals- सबकी खबर (संगड़ाह) निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 57- श्री रेणुकाजी (SC) विधानसभा क्षेत्र में फोटोयुक्त Voter Lists के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पहली अक्तूबर, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण कर लिया गया है। फोटोयुक्त मतदाता सूचियां दिनांक 10 अक्तूबर 2022 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है। अन्तिम सूचियों के मुताबिक विधानसभा हल्के में कुल 73,600 Voter है, जिनमें 38,072 पुरुष व 35,528 महिला मतदाता है। SDM द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं से आगामी 16 अक्टूबर तक संबंधित BLO अथवा बूथ लेवल अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं SDM Office Sangrah से उक्त सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि करने की अपील की गई है।
इसके अलावा आयोग की Website- http://www.ceohimachal.nic.in/ से भी मतदाता अपना नाम दर्ज होने के पुष्टि कर सकते हैं। यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम List से छूट गया हो या कोई अशुद्धि हो, तो वह सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय या BLO के पास प्ररूप 6, 7 व 8 जो भी समुचित हो पर आवेदन कर सकता है अथवा Election Commission of India के एनएसवीपी पोर्टल पर Online भी आवेदन किया जा सकता है।
Recent Comments