News portals-सबकी खबर(नाहन )
मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। यह विचार उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिकविद्यालय नाहन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने मतदाताओं सेअपील करते हुए कहा कि समय-समय पर अपने नाम की पुष्टि मतदाता सूची मेंआवश्य करें ताकि चुनाव के दौरान उनके नाम मतदाता सूची में हो और वह योग्यउम्मीदवार को चुनने में भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
मतदाता दिवस के अवसर परएसडीएम नाहन ने मतदाता सूची में शामिल नए लोगों को फोटोयुक्त पहचान पत्र भेंटकिए, जिसमें अर्शप्रीत कौर, लक्ष्य कुमार, रजनी कौर, वंशिका भारद्वाज, केशव सैनी,सचिन यादव, नवदीप, ऋषि, रिज़ा अंसारी और श्रेया शामिल रहे।
Recent Comments