न्यूज पोर्टल्स : सबकी खबर
लोकसभा चुनाव -2019 में चुनाव आयोग व सिरमौर प्रसाशन ने बहुत से विशेष प्रबंध मतदाताओं की सुविधा के लिए किए थे। इन्हीं में से एक मतदान केंद्रों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा शिशु कक्ष किया।जाना था। जिसमें मतदाताओं के साथ आए छोटे बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था की गई थी। ग्राम पंचायत कमरऊ में दो मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्थापित किए गए थे।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता तोमर ने बताया कि मतदान केंद्र के साथ ही स्कूल परिसर में शिशु कक्ष स्थापित किए गए थे। जिससे मतदान के दौरान महिलाओं के साथ पहुंचे छोटे बच्चे के खेलने की व्यवस्था की गई थ। इस दौरान दर्जनों महिलाएं अपने साथ छोटे शिशु लेकर आई थी। छोटे बच्चे कक्ष में खिलौनों के साथ खेलते नजर आए ।
सिरमौर माइन ओनर्स संघ अध्यक्ष मीत सिंह ठाकुर, क़मरऊ पंचायत के पूर्व प्रधान तोताराम तोमर, अनिल अत्री, दिनेश शर्मा, ठाकुर खत्री राम ठाकुर व राजेश शर्मा ने बताया कि शिशु कक्ष में मतदान के दौरान बच्चों के खेलने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी। जिससे छोटे नोनिहालों को मनोरंजन के लिए खिलौने थे। बच्चों व मतदान करने पहुंची महिलाओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
Recent Comments