Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

गांव घरडियां में बालिका जन्मोत्सव बाल विकास परियोजना के तहत बांटे बच्चों के गर्म कंबल और मिठाइयां ।

News portals-सबकी खबर (हरिपुरधार) प्रियंका कुमारी)

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली पंचायत टिकरी डसाकना के गांव घरडियां में बेटी होने पर आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता ने बांटी बच्चों को मिठाईयां व गर्म कंम्बल , घर में बेटियों के जन्म पर खुशी का माहौल ।

जानकारी के अनुसार पंचायत टिकरी डसाकना के गांव घरडियां में नवंबर महीने में दो परिवार में बेटी ने जन्म लिया । घरडियां गांव में बेटियां को जन्म देने वाली लक्ष्मी देवी ने समिष्ठा व प्रियंका देवी ने इशानी को जन्म दिया ।
बेटियां के जन्म पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई बालिका जन्मोत्सव बाल विकास परियोजना के तहत उक्त गांव के की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इन बेटियां के लिए एक गर्म कंम्बल और मिठाइयां बांटे गए ।

उधर ,घरडियां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेणु देवी ने बताया कि बेटियों के जन्म होने पर प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई बालिका जन्मोत्सव बाल विकास परियोजना के तहत बच्चों को गर्म कम्बल और मिठाइयां बांटी गई है ।

Read Previous

सरकार सुध लो…अरुणाचल में 3 माह से लापता 22 वर्षीय सिरमौर निवासी फौजी।

Read Next

होटल पौंटा वैली में क्रिसमस की रही खूब धूम ।

Most Popular

error: Content is protected !!