News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
Continental Wrestling Entertainment Academy द्वारा करनाल मे गत 12 नवंबर को आयोजित World Tag Team Championship मे जीत दर्ज करवाने के बाद पहली बार अपने गांव लौटे रेस्लर योगेश चौहान का सोमवार को हरिपुरधार में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा Warm Welcome किया गया। Traditional Sirmauri वाद्ययंत्रों की दमेनू, शहनाई व ढोल आदि की ताल पर इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें कंधे पर उठाकर उनके समर्थन में नारेबाजी भी की। नागरिक अभिनंदन दौरान सिरमौरी Rasa Folk Dance भी हुआ, जिसका नैत्रित्व बेल्ट के साथ खुद योगेश ने किया। विश्व ख्यातिप्राप्त WWE wrestler दलीप राणा उर्फ The Great Khali की करनाल स्थित CWE रिंग में आयोजित World Tag Team Championship मे जीत से योगेश चौहान व उनके साथी प्रदीप काफी उत्साहित है। उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के साथ लगते गांव घरड़िया के 24 वर्षीय योगेश पिछले 2 साल से करनाल में खली की अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां 2 साल में केवल फीस के लिए वह 3 लाख अदा कर चुके हैं और वह हिमाचल के 1 मात्र प्रशिक्षु Wrestler है। योगेश की इस पहली बड़ी जीत से उनके परिचितों व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है। गौरतलब है कि, कुछ साल पहले WWE में धमाल मचाने वाले दलीप उर्फ ग्रेट खली भी Sirmaur के ही साथ लगते शिलाई उपमंडल के धिराईना गांव से है, जो वर्तमान में जालंधर व Karnal मे CWE के नाम से रेसलिंग अकादमी चला रहे हैं। योगेश के अनुसार वह भविष्य में इससे बड़ी प्रतियोगिता जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। दलीप उर्फ खली की अकादमी के माध्यम से वह हिमाचल में भी इस तरह का Event करवाने की कोशिश करेंगे। बातचीत में उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपना ध्यान खेलों पर केंद्रित करने और नशों से दूर रहने की भी Appeal की।
Recent Comments