Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 15, 2025

प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

News portals – सबकी खबर (शिमला )

हिमाचल प्मोरदेश के सम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट जारी किया , बुधवार को हिमाचल के अधिकतर भागों में धूप खिली रह। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की चेतावनी प्रदेश में बेअसर नजर आई। हालांकि, कांगड़ा जिले के कुछ भागों में शाम के समय बारिश के साथ तूफान भी आया। पंचरुखी में भारी बारिश और अंधड़ से विद्युत लाइन  क्षतिग्रस्त हो गई। गुरुवार और शुक्रवार के लिए भी प्रदेश के मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

मैदानी जिलों में 15 और अन्य क्षेत्रों में 18 मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला में बुधवार सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में मौसम पूरी तरह से साफ हो गया। बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.8, बिलासपुर में 32.5, हमीरपुर में 32.2, कांगड़ा में 31.0, सुंदरनगर में 29.7, नाहन में 29.1, सोलन में 25.0, चंबा में 28.6, धर्मशाला में 26.2, शिमला में 20.6, कल्पा में 20.0 और केलांग में 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Read Previous

शादी से केवल दो दिन पहले युवती की दुखद मृत्यु

Read Next

भारत में पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हुई

Most Popular

error: Content is protected !!