News portals-सबकी खबर
हिमाचल के लोक गायक ठाकुर रघुवीर सिंह के चाहने वालों को बता दें कि पहाड़ी कलाकार ठाकुर रघुवीर सिंह ने अपनी वीडियो एल्बम (आने वाला टाइम ) को देखने के लिए अपना चेनल हाटी स्वर के नाम से बना लिया है । अब हिमाचल लोक गायक ठाकुर रघुवीर सिंह नई एलबम आने वाला टाइम कल यानी बुधवार को 2 अक्टूबर के दिन 2 बजे उनके चेनल हाटी स्वर में देखी जाएगी । इस वीडियो को हिमाचली मशहूर डायरेक्टर राजीव नेगी ने धुन बनाई है और गीतकार हरे किशन बर्मा प्रोडूसर अनिल ठाकुर कुफरी( शिमला)। इस वीडियो के डायरेक्टर रविंदर सिंह है । जानकारी के अनुसार हिमाचली लोक गायक ठाकुर रघुवीर सिंह की एल्बम आने वाला टाइम वीडियो की शूटिंग शिमला के कुफरी व स्कैंडल प्वाइंट शिमला,मशवोरा के नारकंडा में की गई है। इस वीडियो एल्बम में ठाकुर रघुवीर का साथ निभा रही सिरमौर की बेटी रवीना शनकुवांन जो कि बकरास के रहने वाली है।
बताते चलें कि ठाकुर रघुवीर सिंह ने सेम टाइम, ब्रेकअप सॉन्ग ,गोरा रंग और हाल ही में निकाली गई पहाड़ी नाटी चार्ली से अपने नाम की पहचान बना ली है। पहाड़ी नाटी चार्ली में ठाकुर वीर के चाहने वालों ने ऑडियो को खूब सुना ओर चाहा है। अभी तक इस ऑडियो को 8 लाख लोगो का पसंदिता गाना बन चुका है ।
न्यूज़ पोर्टल्स सबकी खबर से बात करने पर हिमाचली लोक गायक ठाकुर रघुवीर सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक अकैडमी चन्ना एकेडमी शिमला से संगीत शास्त्रीय की शिक्षा पांच साल से प्राप्त कर रहे है। वह म्यूजिक में M.A कर चुके हैं और आगे म्यूजिक में एमफिल करने जा रहे हैं । संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके ठाकुर रघुवीर सिंह लोगों के दिलों में बसने लगे हैं । उनकी सुरीली आवाज से प्रदेश का हर नौजवान इनके गानों पर गुनगुने लगा है । संगीत जगत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ठाकुर रघुवीर सिंह को हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार किंग नाटी कुलदीप शर्मा और विकि चौहान ने भी इनकी नई एल्बम पहाड़ी नाटी चाली खूब प्रशंषा की है ।
Recent Comments