News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले High School माइना में गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल गुणवत्ता एवं संरक्षण विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता मुनीष शर्मा ने बताया कि, अन्य हिस्सों की तरह नौहराधार मंडल में भी 1 से 15 मई तक Water Conservation Awareness Campaign के तहत इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में स्थानीय Congress MLA विनय कुमार बतौर मुख्य अतिथि शरीख हुए और भाषण तथा नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अभियान के दौरान जल शक्ति विभाग द्वारा 15 दिनों तक पेयजल स्रोतों व टैंकों की सफाई भी की जा रही है।
माइना मे MLA की अध्यक्षता मे हुआ Water Awareness Camp

Recent Comments