News portals-सबकी खबर ( कफोटा ) उपमंडल कफोटा के गांव बोकाला में पानी किलत ,गांव के लिए जलशक्ति विभाग की तीन -तीन स्कीमें होने के वावजूद भी ग्रमीणों को पीने का पानी नसीब नही हो रहा , तीन बार शिकायत करने के बाद भी नही मिला पीने का पानी , ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग कफोटा और एसडीएम को दिया ज्ञापन । ग्रामीणों ने दी चेतावनी यदि पानी की समस्या का हल नही किया तो होगा उग्र आंदोलन ।जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग उपमंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाले गाँव बोकाला में पिछले छे महीनों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है । जिसकी शिकायत ग्रमीणों ने जल शक्ति विभाग उप मंडल कफोटा और एसडीएम को दी है । ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि गांव बोकाला के लिए पीने के पानी के लिए जल शक्ति विभाग ने तीन-तीन स्कीमें बनाई है लेकिन पीने का पानी तीनों स्कीमों में नही आता है । विभाग को कई बार पीने के पानी की शिकायत भी की गई लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई जिसके प्रति ग्रामीणों में रोष है । ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग पर भ्र्ष्टाचार के भी आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन-तीन स्कीम होने के बावजूद भी पानी के नल में एक बूंद तक नहीं आती है आखिर ऐसे कैसे संभव हो सकता है । ऐसे में विभाग को समय रहते तीनों स्कीमों का निरक्षण करना चाहिए ताकि भर्ष्टाचार को रोका जा सके । ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग के कार्यालय कफोटा के बाहर जलशक्ति विभाग होश में आओ के नारे लगाए तथा चेतावनी देते हुए बताया कि यदि समय रहते समस्या का हल नहीं हुआ तो ग्रामीण विभाग तथा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे ।
उधर, शिलाई जलशक्ति विभाग के अभियंता प्रदीप चौहान ने बताया कि बोकाला गांव की शिकायत उन्हें मिली है । उन्होंने सम्बंधित जई को समस्या का समाधान के लिए कह दिया है । जल्द ही ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध किया जाएगा
Recent Comments