News portals- सबकी खबर (धर्मशाला) हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जल शक्ति विभाग धर्मशाला सर्कल के तहत 400 के करीब योजनाओं के प्रभावित होने से 25 करोड़ का नुकसान हो गया है। इसमें पेयजल, सिंचाई, सीवरेज और अन्य योजनाओं को नुकसान हुआ है। वहीं, जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगती घरोह पंचायत में बने पानी के टैंक को भी खतरा बना हुआ है।दरअसल, घरोह पंचायत में जल शक्ति विभाग द्वारा हजारों लीटर पानी का टैंक बनाया है।
जोकि के बरसात के इस मौसम में न केवल पानी से ओवरफ्लो हो रहा है बल्कि उसके नीचे जमीन इस कदर खिसक चुकी है कि वो कभी भी औंधे मुंह गिरकर नुकसान कर सकता है। टैंक के नीचे की फाउंडेशन दलदल होकर लगातार खिसक रही है। इसकी शिकायत भी लगातार सरकार प्रशासन के की जा रही है लेकिन इस दिशा में किसी का ध्यान नहीं जा रहा। इतना ही नहीं पानी के टैंक के ऊपर 15वें वित्त आयोग के तहत टैंकी रखवाई गई थी, मगर आज दिन तक उसका प्रयोग नहीं किया गया और आज ये अपने विलय के लिये वहां से खिसक कर टैंक के ऊपर आकर औंधे मुंह गिरी हुई है। वहीं, घरोह पंचायत के पूर्व प्रधान सहित स्थानीय लोग जहां पानी के बड़े टैंक की खस्ताहालत पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। तो वहीं सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधीश और खंड विकास अधिकारी से भी अपील की है कि इस मसले पर तत्काल संज्ञान लिया जाए।वहीं, आईपीएच विभाग के अधीक्षक अभियंता सुपरिटैंडेंट इंजिनियर दीपक गर्ग ने बताया कि इस बरसात में उन्हें अब तक 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, और जो आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई थीं उन्हें दुरुस्त कर लिया गया है।
Recent Comments