News portals-सबकी खबर
विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि संविधान का पालन करना हम सबका दायित्व नैतिक दायित्व है। विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात आज बीबी जीत कौर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन के दौरान कही । उन्होंने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान ने जहां हमारे अधिकारों को तय किया है, वहीं हमारे कर्तव्यों को भी चिन्हित किया है। प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है कि वह अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करे।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि भारत माता की जय का नारा तभी सार्थक सिद्ध हो सकता है जब हम अपने कर्तव्यों का पालन तन्मयता के साथ करेंगे। कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति सजग और प्रतिबद्ध रहने वाले नागरिक राष्ट्र की सबसे अमूल्य संपत्ति होते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा के प्रति हमेशा कटिबद्ध रहने की भी नसीहत दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा के साथ खेलों के महत्व की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के अलावा खेलों को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की भी अपील की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि योग से जहां तन और मन स्वस्थ होते हैं वहीं स्वच्छता को अपनाकर हम ना केवल अपने आसपास के परिवेश को बल्कि अपने अंतर्मन को भी स्वच्छ बनाते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने अध्यापकों से भी कहा कि वे अपने विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा दें ताकि समाज को संस्कारयुक्त शिक्षित और सक्षम नागरिक मिल सकें । इस मौके पर पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह राठौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधानसभा अध्यक्ष ने बाद में रोटरी क्लब द्वारा गोंदपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब निस्वार्थ सेवा में हमेशा अग्रणी रहता है । इस मौके पर उन्होंने विशेष तौर से आमंत्रित प्रवासी कामगार बच्चों के साथ सीधा संवाद कायम किया और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों व कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि देश के संविधान, विभिन्न अधिनियमों और नियमों द्वारा बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने समाज और अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास व सुरक्षा के प्रति सदैव गंभीर और प्रयासरत रहें। आज के बच्चे कल का सुनहरा भविष्य हैं और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम के दौरान 40 स्कूलों को सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें भी वितरित की। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा क्षेत्र के 100 स्कूलों को सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही हैं जो सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम में विधायक सुखराम चौधरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल सैनी, सचिव राकेश रेहाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेंद्र पाल सहोता, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप ठाकुर, पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष नरेश तोमर, नाहन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मलकियत सिंह, माजरा पंचायत प्रधान विजय गोयल विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Recent Comments