News portals-सबकी खबर (शिमला)
चुनावों से पहले प्रदेश में मौसम बिगडऩा शुरू हो गया हैं। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति और कुल्लू में मौसम ने करवट बदल ली है। रविवार से मौसम में बदलाव आया और रोहतांग दर्रा के साथ मनाली-लेह मार्ग पर आने वाले बारालाचा सहित ऊंची पहाडिय़ों में बर्फ के फाहे गिरे। प्रदेश में नौ और दस नवंबर को बारिश तथा बर्फबारी के आसार हैं। बारिश-बर्फबारी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से यलो अलर्ट किया गया है। हालांकि 11 और 12 नवंबर के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से फोरकास्ट जारी नहीं किया गया हैं। 12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी हैं। लाहुल-स्पीति पुलिस ने कहा कि अगले दो से तीन दिन तक घाटी में मौसम खराब रहने की आशंका है। ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। पुलिस ने लाहुल के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे खराब मौसम अनावश्यक यात्रा से बचें और केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें।उन्होंने सभी होटल और होम स्टे मालिकों से अपील की है कि वे अपने मेहमानों को इस बारे में अवगत करवाएं। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में रविवार सुबह ताजा हिमपात हुआ। इससे घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और सडक़ें भी बंद पड़ गई हैं। बर्फबारी के चलते मनाली-लेह हाई-वे भी बंद हो गया है। लेह मार्ग सरचू से आगे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, लाहुल-स्पीति की मयाड़ घाटी सहित तिंदी, तोद घाटियों के अलावा कुंजुम पास, बारालाचा दराज व जिंग-जिंग बार सहित घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। पांगी किलाड़ राजमार्ग-26 लोहनी नाले में भू-स्खलन होने के कारण बंद है। काजा सडक़ 505 स्थानीय वाहनों के लिए खुली है। उधर, ताजा हिमपात के कारण लाहुल स्पीति में चुनाव प्रचार की गति भी धीमी पड़ गई है।
Recent Comments