News portals-सबकी खबर (शिमला )
जिला शिमला में ऊपरी क्षेत्रों में दोपहर के समय मौसम ने फिर से रौद्र रूप दिखाया है। ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि होने से सेब सहित अन्य स्टोन फ्रूट को नुकसान पहुचा है। पहाड़ी क्षेत्रों में इतनी ज्यादा ओलावृष्टि हुई है कि वहां पर सफेद चादर बिछ गई थी।
मौसम विभाग की माने राज्य के मैदानी इलाकों में आठ जून तक मौसम साफ बना रहेगा। पहाड़ों पर पांच जून तक एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, जबकि छह जून से पहाडों पर भी मौसम साफ बना रहेगा। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को दिन भर मौसम साफ बना रहा। मैदानी इलाकों में चटक धूप के खिलने से अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी आई है।
अधिकतम तापमान में एक से सात डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, मगर जिला शिमला में ऊपरी क्षेत्रों और धर्मशला में दोहपर बाद मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। शिमला में भी शाम के समय बारिश हुई है।
बारिश होने से शिमला के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को भुंतर व कल्पा के तापमान में सबसे ज्यादा सात डिग्री का इजाफा आया है। ऊना में पाचं डिग्री, सोलन, कांगडा व चम्बा में तीन, डलहौजी, केलागं व बिलासपुर के तापमान में तीन डिग्री तक की बढोतरी दर्ज की गई है। धर्मशाला व शिमला को छोड कर समूचे प्रदेश के तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है।
Recent Comments