News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत इस दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी।
विभाग की मानें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, मंडी, सोलन, कुल्लू, चंबा व सिरमौर में 17 अगस्त को अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होगी। राज्य में बुधवार को दोपहर तक मौसम साफ बना रहा। इस दौरान धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
सुंदरनगर, धर्मशाला, सोलन, कांगड़ा, चंबा, डलहौजी व केलांग के अधिकतम तामपान में मंगलवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। इसके अलावा शेष हिमाचल के तापमान में बढ़़ोतरी रिकार्ड की गई है। नाहन व हमीरपुर के तापमान में सबसे ज्यादा दो डिग्री का उछाल आया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून सामान्य रहा हैं। ऊना व कांगड़ा जिला के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुइर््र है।
गुलेर में सबसे ज्यादा 105 मिलीमीटर बारिश हुई है। अंब में 67, गगल में 63, नयनादेवी में 47, नगरोटा में 42, बिलासपुर में 35 और जोगिंद्रनगर में 32 मिलीमीटर बारिश हुई है। बहरहाल आने वाले दिनों में यदि बारिश होती है तो लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
Recent Comments