News portals-सबकी खबर (शिमला)
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 28 दिसंबर 2021 से एक जनवरी 2022 तक मौसम साफ रहने की संभावना है| उनके अनुसार आगामी पांच दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि आज उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, राजधानी शिमला समेत आसपास भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है।
पांच शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में उधर, सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 10.3, कल्पा में माइनस 4.5, कुफरी माइनस 1.8, डलहौजी माइनस 1.0, मनाली माइनस 1.2, सोलन 0.6, सुंदरनगर 0.6, शिमला 2.8, चंबा 2.3, भुंतर 1.5, ऊना 4.4, मंडी में 3.1 और धर्मशाला में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हालांकि, कल से मौसम साफ रहने से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 23.0, बिलासपुर में 21.0, सुंदरनगर में 20.1, हमीरपुर में 19.5, कांगड़ा में 18.7, सोलन में 18.5, धर्मशाला में 18.0, नाहन में 17.7, भुंतर में 17.4, चंबा में 13.6, शिमला में 10.2, कल्पा में 6.9, डलहौजी में 2.6 और केलांग में 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Recent Comments