News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। मंगलवार को प्रदेश की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। लाहुल-स्पीति, कुल्लू, शिमला और किन्नौर की चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं राजधानी शिमला में बारिश की हल्की बौछारें भी गिरी है। बारिश व बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई हैं, जिसके कारण ठंड का मौसम दोबारा से लोट आया है। मौसम विभाग की मानें तो तीन मार्च तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। पहली मार्च को कई जगह भारी बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। वहीं किसानों बागवानों को उम्मीद जगी हैं कि पिछले काफी समय से चल रहा सूखा अब टूट जाएगा। पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
Recent Comments