News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश में मौसम फिर बिगड़ सकता है। राज्य के कुछ भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 26 व 27 नवंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। राज्य में 23 नवंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के सभी भागों में 25 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है।उधर, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग को लाहौल के दारचा से आगे अब बंद कर दिया है। अब इस मार्ग पर अगले साल गर्मियों में करीब छह माह बाद मई-जून आवाजाही हो पाएगी। 20 नवंबर से दारचा से आगे मनाली-लेह मार्ग में किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी। सामरिक मार्ग जिंगजिंगार, बारालचला सहित कई अन्य दर्रों में ताजा बर्फबारी होने पर बंद हो जाता है। इसके अलावा दारचा-शिंकुला मार्ग के साथ ग्रांफू-लोसर वाया कुंजम दर्रा पर भी आवाजाही बंद रहेगी।
Recent Comments