News portals-सबकी खबर (डेस्क – शिमला )
हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन में दोबारा से मौसम खराब होने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन गई है। शनिवार और रविवार को कई जिलों में भारी बारिश, अंधड़ और बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमाचल के निचले क्षेत्रों में बारिश होगी तो ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आ रहा है। 25 अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा। प्रदेश के सभी जिलों में सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा बढ़ गई है। केलांग का न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. सुरेंद्र पाल का कहना है कि बीते 24 घंटों में मौसम बिलकुल साफ बना रहा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ द्वारा सक्रिय हो रहा है।
Recent Comments