News Portals सबकी खबर(शिमला)
प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में तीन अक्तूबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। चार अक्तूबर से प्रदेश के कई भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिली हुई है। इससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य से दो फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। सितंबर में मानसून के बादल सामान्य से 13 फीसदी अधिक बरसे। मंडी, लाहौल-स्पीति और चंबा जिला को छोडक़र प्रदेश के शेष सभी जिलों में सितंबर के दौरान सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई। उधर, जून में सामान्य से 34 और अगस्त में चार फीसदी कम बारिश हुई।
जुलाई में सामान्य से चार फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। शिमला में न्यूनतम तापमान 14.2, सुंदरनगर 16.3, भुंतर 13.5, कल्पा 7.6, धर्मशाला 17.2, ऊना 21.0, नाहन 20.7, केलांग 7.5, पालमपुर 15.5, सोलन 15.7, मनाली 11.4, कांगड़ा 19.2, मनाली 17.1, बिलासपुर 21.0, हमीरपुर 20.2, चंबा 16.2, डलहौजी 15.4, कुफरी 13.0, रिकांगपिओ 11.6 और पांवटा साहिब में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
प्रदेश में हालांकि अब बारिश का दौर थम चुका हैं, लेकिन नुकसान का दौर अभी भी जारी हैं। प्रदेश में पत्थरों के गिरने व सडक़ हादसे में फिर से पांच लोगों की मौत हुई है। सडक़ हादसों में शिमला जिला में तीन और सोलन जिला में एक व्यक्ति की मौत हुई है। चंबा में पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है। इन मौतों के साथ मानसून में अब तक 427 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 16 लोग अभी भी घायल हुए हैं। वहीं 2191 करोड़ का अब तक प्रदेश को नुकसान हो चुका है।
Recent Comments