News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में मंगलवार से मौसम बदलेगा। दो से पांच फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मंगलवार को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहेगा। शेष जिलों में मंगलवार से ही बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मैदानों में तीन फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा। मैदानी क्षेत्रों में तीन और चार फरवरी को अंधड़ चलने और बिजली गरजने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। छह और सात फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत मिलेगी। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
शिमला में धूप खिलने के साथ ठंडी हवाएं भी चलीं। इससे मौसम में ठंडक महसूस हुई। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान ऊना में 24.4, बिलासपुर 23.5, सुंदरनगर 23.4, हमीरपुर-सोलन 23.0, भुंतर 21.9, कांगड़ा 21.1, चंबा 21.0, नाहन 19.0, शिमला16.1, धर्मशाला 15.8, कल्पा 12.2, डलहौजी 9.6 और केलांग में 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.3, कल्पा माइनस 2.4, सोलन-मनाली 2.0, मंडी 2.1, हमीरपुर 3.8, डलहौजी 3.5, ऊना 3.6, सुंदरनगर 3.0, भुंतर 3.9, बिलासपुर 4.0, कांगड़ा 4.4, धर्मशाला 4.6, शिमला 5.1 और नाहन में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों से पहाड़ों की ओर न जाने की अपील
कुल्लू और लाहौल-स्पीति में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इससे लाहौल में हिस्खलन का खतरा बना हुआ है। सासे ने मंगलवार को अटल टनल एरिया से लाहौल-स्पीति के सिस्सू तक हिमस्खलन का अंदेशा जताया है। इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पहाड़ों की तरफ न जाने की हिदायत दी है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी इस संबंध में सूचना जारी की है। सूचना को पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि सासे ने अटल टनल रोहतांग के एरिया से लेकर लाहौल के सिस्सू तक हिमस्खलन की चेतावनी दी है।
Recent Comments