News portals-सबकी खबर (शिमला ) पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार से हिमाचल में आगामी तीन दिन मौसम खराब रहेगा और 9 नवम्बर को तो बिजली चमकने और अंधड़ चलने का प्रदेश में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में तीन दिनों तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में गरज के साथ बिजली चमकेगी। बुधवार को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है, जबकि 9 नवम्बर को यैलो अलर्ट के बीच में मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं है। यही क्रम 10 नवम्बर को भी रहेगा।
विभाग के अनुसार 11 नवंबर के बाद राज्य में मौसम साफ रहने के आसार है। विभाग ने मौसम संबंधी जारी की गई सलाह का पालन करने को कहा है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी सलाह, दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। साथ ही गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले मार्ग पर यातायात संबंधी जानकारी संबंधित विभाग से पता करने व मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करने की सलाह दी है।
हिमाचल में आज से रहेगा मौसम खराब, 9 नवम्बर से बिजली चमकने और अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी

Recent Comments