News portals-सबकी खबर (डेस्क शिमला )
हिमाचल में मौसम विभाग के अनुसार बीते दिनों हुई बर्फबारी व बारिश के बाद अब मौसम साफ़ रहेगा । अब आने वाले एक हफ्ते मौसम के साफ रहने के आसार है। हिमाचल प्रदेश में 30 अक्तूबर को उपचुनावों के लिए मतदान होना है। मतदान के दिन मौसम साफ रहने के आसार है। हालांकि मतदान के दिन बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का अभी कोई पूर्वानुमान मौसम विभाग ने नहीं लगाया गया है।
बीते दिनो हुई बर्फबारी से लाहुल -स्पीति जिला में कई सड़कें बंद हो गई है।राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 29 सड़कें बंद है। इनमें से 28 सड़कें लाहुल -स्पीति जिला में ही बंद है। चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि मतदान के लिए प्रदेश की सभी सड़कों को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी को सख्त हिदायते दी गई है। 29 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई गई है।
Recent Comments