News portals-सबकी खबर (नौहराधार )
जिला सिरमौर के पाहाडी क्षेत्र नोराधार में एक कार हादसे में दो युवक की मौत , दोनों घनिष्ट मित्र थे। यह दर्दनाक हादसे में अपनी जान गवां चुके साहिल व विवेक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक ही दिन चिताएं जलने से पूरा गांव और आसपास क्षेत्र के लोग गहरे सदमे में दिखे। दोनों युवकों के शवों का भारी गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान गांव कंडा, छोगटाली व नौहराधार में मातम पसरा रहा और पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले। दोनों परिवारों की इस तबाही के मंजर को देखकर क्षेत्र में हर व्यक्ति की आंखें नम थी। साहिल व विवेक का घर बिलकुल साथ-साथ हैं। दोनों ही युवकों की गहरी दोस्ती थी व दोनों दोस्तों की चिताएं भी साथ जली। इनकी दोस्ती व साथ रहना लोग कई दिनों तक नहीं भुला सकेंगे।
धर्मपाल के दो बेटे थे जिनमें से विवेक छोटा था। वहीं रणदेव के दो बेटे व दो बेटियां थी, जिसमें सबसे छोटा बेटा साहिल था। इनके परिवार के लोगों को क्या पता था कि हमारे बेटे रात भर एक नाले में तड़प रहे हैं तथा सुबह इनकी मौत की खबर मिलेगी। इन दोनों को फोन भी कर रहे थे, मगर इन्हें फोन भी नहीं लग रहा था। परिवार वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके लाल अब इस दुनिया मंे नहीं रहे। परिवार के सदस्य बेसुध हो गए हैं। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इनके घर दिन भर सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई रही। कंडा गांव के छह युवक पहले भी अलग-अलग हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं।
अभी छह महीने पूर्व मरयोग के पास एक कार दुर्घटना में कंडा के दो युवकों की मृत्यु हो चुकी है तथा अभी उनके हादसे को गांव के ग्रामीण भूले नहीं कि यह दूसरा हादसा हो गया। यही नहीं दो वर्ष पहले कंडा नाला में दो युवकों की पानी के तेज बहाव से मौत हुई थी। अब इस तीसरे हादसे से ऐसा लगता है जैसे गांव नौजवानों से खाली हो गया। इस हादसे से सच में गांव सहम गया है। बता दें कि 100 मीटर की दूरी पर पहले भी कार एक्सीडेंट हो चुका है, जिसमंे तीन लोगों की मृत्यु हुई थी।
Recent Comments