पर्यटकों को प्रवेश करते ही होगा प्रदेश के इतिहास, देव स्थलों, देवभूमि और वीरभूमि में का आभास
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 2021 को गोल्डन जुब्बली मनाएगा। इसके लिए देवभूमि की प्रवेश सीमा पर हिमाचली शैली में भव्य गेट बन कर तैयार होंगे। उत्तराखंड राज्य सीमा पर गोविंदघाट बैरियर तथा हरियाणा सीमा पर कालाअंब में इस वर्ष 31, दिसंबर 2020 तक स्वागत गेट बन कर तैयार होंगे जिससे पर्यटकों को प्रदेश के इतिहास, देव स्थलों, देवभूमि और वीरभूमि में प्रवेश का आभास हो जाएगा। प्रवेश द्वार पर प्रत्येक स्वागत गेट निर्माण पर 32 से 35 लाख से अधिक बजट खर्च होगा।
प्रदेश की सीमा पर जिला सिरमौर में 2 प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य रविवार से शुरू भी हो गया है। बता दें कि देहरादून पांवटा साहिब से कालाअंब एनएच-07 पर गेटों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र और एनएच प्राधिकरण से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद प्रवेश द्वार पर हिमाचली शैली में भव्य गेटों का निर्माण को खुदाई कार्य शुरू करवा दिया गया है। इससे राज्य के इन प्रवेश द्वारों से हर माह हजारों तीर्थ यात्रियों और पर्यटक हिमाचल में दाखिल होते हैं। पहाड़ी शैली में बनने वाले स्वागत गेट पर्यटकों को हिमाचल के गौरव का परिचय एवं वीरभूमि का इतिहास भी बयां करेंगे। दोनों ही स्थलों पर पहले से ही गेट निर्माण फोरलेन के हिसाब से करवाया जा रहा है।
भव्य गेटों का निर्माण होने से हिमाचल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को प्रदेश के इतिहास, देव स्थलों की जानकारी, वीरभूमि और देवभूमि में प्रवेश का आभास होगा।
…
प्रत्येक गेट निर्माण पर खर्च होगा 32 से 35 लाख बजट: सूर्यकांत
एनएच प्राधिकरण के सहायक अभियंता पांवटा साहिब सूर्यकांत ने कहा कि देहरादून से कालाअंब एनएच-07 पर प्रवेश गेट पर गोविंदघाट तथा कालाअंब बैरियर पर प्रवेश गेट बनेंगे। प्रत्येक प्रवेश गेट पर 32 से 35 लाख बजट खर्च होगा।
Recent Comments