न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश की किन्नौर जिला के लबरंग गांव की लाडली निकिता नेगी ने सीबीएसई दसवीं में देश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया हे किया है। इरकान इंटरनेशनल लिमिटेड में बतौर जनरल मैनेजर मेरठ में तैनात एससी नेगी किन्नौर जिला के लबरंग गांव के है। मां सुषमा गृहणी हैं। हाल ही में सीबीएसई मैट्रिक की परिणाम में निकिता ने 99.2 प्रतिशत अंक लेकर आल इंडिया में चौथा स्थान हासिल किया है।
मेधावी निकिता नेगी ने 500 में 496 अंक लिए। हालांकि निकिता नेगी मेरठ के एक पब्लिक स्कूल में पढ़ती है, लेकिन देश भर में चौथा स्थान हासिल करने से गांव व रिश्तेदारों में खासा खुशी का माहौल है। लड़की ने जिला, गांव व मां – बाप का नाम रोशन किया है। निकिता नेगी ने अंग्रेजी में 99, हिंदी, मेथ्स व सोशल साइंस में 100, विज्ञान में 97 अंक हासिल किए हैं। निकिता ने इसका श्रेय मां-बाप को दिया है।
निकिता ने न्यूज़ पॉर्टल्स से फोन पर बात करते हुए कहा कि अगर मन मे कुछ करने की जज्बा लेकर चले तो लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होती है। स्कूल में पढ़ाई के अलावा कोई ट्यूशन नहीं ली। निकिता नेगी ने कहा लक्ष्य इंजीनियर बनना है।
Recent Comments