न्यूज़ पोर्टेल्स:सबकी खबर
क्रिकेट में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रीस गेल भारत के खिलाफ अगस्त-सितंबर में होने वाले घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। फिलहाल, गेल अपनी टीम (वेस्टइंडीज) की तरफ से वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी। पहला टेस्ट 22 और दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से शुरू होगा। इससे पहले टीम इंडिया विंडीज दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला तीन अगस्त को खेला जाएगा।
11 सितंबर 1999 को वन-डे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बाए हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 295 वन-डे और 58 टी-20 मैचे खेले हैं। गेल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वन-डे में उन्होंने 25* शतक और 53* अर्धशतकों की मदद से 10345* रन बनाए हैं। वन-डे में उनका सर्नाधिक स्कोर 215 रन है।
वहीं, 16 मार्च 2000 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गेल ने टेस्ट में 15 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 7214 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 333 का है।
Recent Comments