News portals -सबकी खबर ( मनाली )
बरसात का कहर एक बार फिर लाहुल-स्पीति के तोजिंग (रंगबे) नाले में बुधवार को देखने को मिला। वहीं, एनएच-003 मनाली-लेह मार्ग पर नेहरूकुंड के पास भी भू-स्खलन हुआ। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के तोजिंग (रंगबे) नाला में बाढ़ आने से एक बाइक बह गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सहित अन्य राहगीरों ने भाग कर जान बचाई है। केलांग-उदयपुर मार्ग में रंगबे नाले का अचानक पानी बढऩे से बाइक सवारों ने भाग कर जान बचाई। वहीं, एक कार भी मलबे में फंस गई। अचानक आई बाढ़ से सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है।
सूचना मिलते ही बीआरओ ने मार्ग खोलने के लिए मशीनें और मजदूर रवाना कर दिए हैं। सडक़ खुलते ही आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। बाढ़ आने से मनाली -लेह मार्ग 15 घंटे बंद रहा।सडक़ पर भारी भरकम चट्टानें गिरने से बीआरओ को कड़ी मशक्तत करनी पड़ी। मार्ग पर 12 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई। लेह से आ रहे बड़ेे वाहन पलचान में रोक दिए गए थे, जबकि मनाली से जा रहे बड़े वाहन बाहंग में रोके गए थे। रात नौ बजे पुलिस जवान पलचान और बाहंग में तैनात हो गए। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नेहरुकुंड में भू-स्खलन से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया था, जिसे बहाल कर दिया गया है। छोटे वाहन नेहरुकुंड से वाया बुरुआ पलचान भेजे जा रहे थे।
Recent Comments