न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर( संगड़ाह)
बस में से उतारे जाने पर छात्रों ने किया चक्काजाम ,डेढ़ घंटा प्रदर्शन के बावजूद नहीं पहुंचा कोई प्रदर्शन प्रशासनिक अधिकारी,थाना प्रभारी ने जैसे तैसे सुलझाया मामला ।
उपमंडल मुख्यालय संग्राम में स्कूल व कॉलेज के 80 के करीब छात्रों को बसों से उतारे जाने पर गुस्साए छात्रों ने प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।
सांय 5:15 बजे से 7:00 बजे तक कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी बस अड्डा अथवा धरना स्थल पर ना पहुंचने के चलते छात्र और गुस्साए तथा इसके बाद चक्काजाम कर दिया । 6:45 बजे से 7:10 तक छात्रों ने सड़क पर बैठकर जमकर प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ।
इस दौरान बच्चों के आस-पास अथवा बीच कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता व वामपंथी छात्र संगठनों के कार्यकर्ता भी देखें गए। 7:00 बजे के बाद स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर जैसे-तैसे छात्रों को मनाया और तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। छात्रों ने प्रदेश सरकार से कहा कि यदि समय अनुसार बसों के समस्या का समाधान न हुआ तो वह दोबारा प्रदर्शन व धरना की भी चेतावनी दी ।
Recent Comments