News portals-सबकी खबर (नाहन )
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बाहरी राज्यों से चोरी-छिपे घर पहुंचने वाले लोगों के लिए नाहन के एक परिवार ने मिसाल पेश की है। एक परिवार ने अपनी बेटी के पटियाला से लौटने पर उसे घर के भीतर नहीं आने दिया। बेटी घर पहुंची तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने 108 एंबुलेंस में महिला और उसकी बेटी को अस्पताल पहुंचाकर क्वारंटीन कर दिया।
हालांकि कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने महिला और उसकी बेटी पर मामला भी दर्ज किया है। पुलिस ने परिवार के इस कदम की सराहना की है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने फेसबुक पर इस मामले को अपलोड कर इस जागरूकता के लिए आभार जताया है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के अनुसार नाहन शहर की एक महिला की शादी पटियाला में हुई है।
पारिवारिक मतभेद के चलते वह पैदल ही मायके के लिए निकल पड़ी। 20 वर्षीय बेटी के साथ वह मायके पहुंच गई, लेकिन उसकी मां ने उसे घर नहीं आने दिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे क्वारंटीन कर दिया। ऐसा ही एक मामला राजगढ़ क्षेत्र में भी सामने आया है।
युवक अंबाला में कार्यरत है। वह किसी तरह ट्रक में हेल्पर बनकर राजगढ़ पहुंच गया, लेकिन उसके पिता ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद उसे भी क्वारंटीन किया गया। एसपी ने दोनों परिवारों की सराहना की है। उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों में कर्फ्यू के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है।
Recent Comments