News portals-सबकी खबर (चंबा) चंबा जिले के भलेई में 3.30 करोड़ की लागत से निर्मित भव्य विश्राम गृह के कमरा नंबर 301 का दरवाजा ही उलटा लगाने पर लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोकार्पण के दौरान विभागीय लापरवाही को पकड़ कर अधिकारियों की क्लास लगाई। साथ ही इस दरवाजे को सही तरीके से लगाने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। हैरानी की बात है कि लाखों रुपये व्यय कर बनाए गए विश्रामगृह के उलटे दरवाजे की तरफ किसी का भी ध्यान तक नहीं गया। ऐसे में अब विभागीय अधिकारी भी गलती मानते हुए यथाशीघ्र उलटे दरवाजे को सीधा करने की बात कह रहे हैं। बता दे कि विश्राम गृह जनता को समर्पित करने के उद्देश्य से मौके पर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने शिलान्यास करने के बाद जब कमरों का निरीक्षण किया तो वे कमरा नंबर 301 का दरवाजा देखकर सन्न रह गए। कमरे का दरवाजा ही उलटा लगा मिला। मंत्री ने विभागीय उच्चाधिकारी को अपनी गलती को सुधारते हुए इसे सीधा करने के निर्देश जारी किए।
Recent Comments