News portals-सबकी खबर (नाहन )
बीते देर रात सिरमौर पुलिस के द्वारा देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी की है जिसके बाद अब जिला सिरमौर सहित पूरे प्रदेश भर में बवाल मचना शुरू हो चुका है। दलित शोषण मुक्ति मोर्चा के द्वारा हाल ही में रुमित ठाकुर पर लगाए गए आरोपों के बाद जहां स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर ने इसे पूरी तरह से राजनीतिक करार दिया है। तो वही इस मामले को पूरी तरह से झूठा बताते हुए सिरमौर पुलिस पर एक तरफा कार्यवाही करने के आरोप भी लग रहे हैं।
गौरतलब हो कि अर्की-श्री रेणुका जी नाहन और प्रदेश के अन्य जिलों से भी सैकड़ों की तादात में स्वर्ण मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता नाहन में पहुंचना शुरू हो चुके हैं। तो वहीं सिरमौर पुलिस के द्वारा जिला मुख्यालय की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है। शहर के एंट्री पॉइंट पर बैरिकेट्स आदि लगाकर शहर में शांति बनी रहे इसको लेकर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जय भवानी के जयघोष के साथ रूमित ठाकुर को रिहा करो के नारों से कार्यकर्ता प्रदर्शन पर उतर आए हैं। वही सवर्ण समाज के लोगो द्वारा प्रदेश के 62 विधायकों की कड़ी नींदा करते हुए मुर्दा बाद के नारे लगाए जा रहे है |
रूमित ठाकुर की रिहाई को लेकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन की ओर से मदन ठाकुर न्यायालय में आवेदन डाल सकते हैं। बता दें कि मामला एट्रोसिटी के तहत दर्ज किया गया है। जिसके बाद रुमित ठाकुर की रिहाई न्यायालय से ही संभव हो पाएगी।
देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के महासचिव योगेश ठाकुर ने कहा है कि हम लोग तब तक सदर थाना के आगे से नहीं हटेंगे, जब रूमित ठाकुर को रिहा नहीं किया जाता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उन्हें समय रहते रिहा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश का स्वर्ण वर्ग व्यापक तौर पर आंदोलन पर उतर आएगा।
Recent Comments