News portals-सबकी खबर
पांवटा साहिब में चार विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र सिविल अस्पताल एक बार फिर मरीजो को सुविधा न मिलने पर सुर्खियों में है । आखिर प्रदेश सरकार जिला सिरमौर की जनता को सुविधा न देने में असमर्थ साबित हो रही है । सिविल अस्पताल में अब एक बार फिर से मरीजो को एडमिट करना बंद कर दिया है । गत महीने पहले स्थानीय विधायक द्वारा जनता को सुविधा के लिए बड़े बड़े वादों को अब ग्रहण लग चुका है । हद की बात तो ये है कि सिविल अस्पताल में यदि दूरदराज से यहां कोई इलाज के लिए आता है तो डॉ साहिब उसे रात के आधी रात को यहाँ से चले जाने के लिए बोल देते है । ऐसा ही मामला पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में आया है जहाँ पर मरीजो के साथ दुर्व्यवहार तो करते है साथ ही अस्पताल से चले जाने के लिए भी बोलते है ।
जानकारी के अनुसार धौलाकुआं के गांव बंजारा रामपुर के( 59 )बलवीर सिंह पुत्र तुलसी राम को सोमवार देर शाम 8 बजे अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसकी पत्नी उषा देवीं ने 108 की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया । उषा देवी ने बताया कि वह अपने पति को इलाज के लिए तो अस्पताल ले आई लेकिन रात के लगभग 1 बजे डॉ साहिबा ने उन्हें अस्पताल से चले जाने को कह दिया था तभी मरीज ने डॉ को फटकार लगाई की वह अब यहाँ से आधी रात को कैसे जाएंगे तभी डॉ ने भी चुपी साधी व वहाँ से चली गई । वही दूसरा मामला दमे से पीड़ित वृद्ध महिला ( 70 ) बिला देवी पत्नी सिया राम को पांवटा साहिब से करीब 45 किलो मीटर दूर डंडा आँज गांव से 108 की सहायता से सिविल अस्पताल लाया गया और पीड़ित महिला को डॉ ने एडमिट की जगह यह कह दिया कि वह ठीक है हम इतना ही इलाज कर सकते है, वह अब घर ले जाओ । यह घटना रात के 9 बजे की है जब मरीजो को अस्पताल से ले जाने के लिए बोला । मरीजों को इलाज के लिए दूर दराज क्षेत्र से 108 की सहायता से अस्पताल लाते है ओर सिविल अस्पताल से डॉ रात को घर ले जाने को बोलते है ।
वही , डॉ रिचा ने बताया कि उन्होंने किसी भी मरीज को रात को अस्पताल से चले जाने को नही कहा ।
उधर, सिविल अस्पताल के इंचार्ज डॉ सहगल ने बताया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी के करण अधिक मरीजो को एडमिट नही किया जा रहा है, कुछ मरीजो को महिला और पुरुष वार्ड में एडमिट किए जा रहे । उन्होंने कहा कि रात को डॉ द्वारा मरीजो को घर ले जाने की बात को संज्ञान में लेते हुए इस मामले में छानबीन की जाएगी ।
Recent Comments