News portals -सबकी खबर (शिमला) शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप व विधायक पावटा साहिब एंव पूर्व मंत्री संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुखराम चौधरी ने संयुक्त बयान में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को फ्लॉप कर दिया है। सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सरकार खाली हाथ गांव के द्वार जा रही है। सांसद ने इसे जनता के साथ एक और धोखा कर दिया है। सांसद ने कहा कि पूर्व में रही भाजपा सरकार के जन मंच कार्यक्रम का कांग्रेस जमकर विरोध किया करती थी। उन्होंने कांग्रेस सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा जन मंच के कार्यक्रम बजट के साथ किया करती थी जबकि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बगैर बजट के ही इस कार्यक्रम को कर रही है। सांसद ने तंज करते हुए कहा कि सरकार गांव के द्वार जाए चाहे किसी के द्वार काम किसी के हो नहीं रहे हैं केवल और केवल लोगों को धोखा देने का काम किया जा रहा है। नेता गांव के द्वार कार्यक्रम में अगर कुछ कर रहे हैं तो केवल अधिकारियों को डांट डपटकर अपनी नाकामियों पर पर्दे डाल रहे हैं।
वहीं पूर्व मंत्री व विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी ने अपने बयान में सरकार से पूछा कि 13 महीने में 13000 करोड़ का कर्ज लिया है आखिर यह पैसा कहां गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास के कार्य ठप पड़े हैं सरकार खाली हाथ होने का रोना रो रही है। ऐसे में सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम कर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि न केवल प्रदेश बल्कि जिला सिरमौर जहां सरकार का एक मंत्री और दूसरे विधानसभा उपाध्यक्ष है बावजूद इसके जिला का विकास कोसों दूर चला गया है । उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि गांव के द्वार कार्यक्रम बजट के साथ करें ना कि खाली हाथ।
Recent Comments