पांवटा विकासखंड की पंचायतों को चार चांद लगाने वाले BDO गौरव धीमान का हुआ तबादला
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब विकासखंड की 78 पंचायतों को विकास की ओर ले जाने वाले विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान का प्रदेश सरकार ने तबादला किया है । इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी । आपको बता दे कि विकासखंड अधिकारी गौरव धीमान ने पांवटा विकास खंड में 08.07.2019 को कार्यभार संभाला था । कार्यभार संभालने के बाद विकासखंड के अंतर्गत आने वाली 64 पंचायतों का दौरा किया और कई पंचायत की समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया।
वही आंजभोज क्षेत्र की नई बनी पंचायत कंडेला अदवाड़ के गांव शामियाला के लिए आजादी के 70 साल बाद सड़क सुविधा से जोड़ा दिया, यह एक सबसे बड़ी कार्य की उपलब्धि अधिकारी द्वारा रही है । ऐसा नही है कि पांवटा में आज से पहले विकास खंड अधिकारी नही थे लेकिन इस गांव को सड़क सुविधा से नही जोड़ पाए । वही विकास खण्ड कार्यालय में हर गरीब की समस्या को सुनते है साथ ही समस्या का निवारण भी करते है ऐसे अधिकारी बीडीओ गौरव धीमान का तबादला पांवटा मंडल से किया गया । ऐसा माना जा रहा है विकास खंड की 78 पंचायतों को विकास की नई ऊर्जा देने वाले विकास खंड अधिकारी के तबादला होने से पंचायतों को मिलने वाली विकास गति को गति नही मिल पाएगी लिहाजा नए अधिकारी को कम से कम 1 साल सुचारू रूप से चलाने के लिए समय लगेगा । वही अब देखना यह है कि पांवटा साहिब के विधायक व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी क्या बीडीओ गौरव धीमान का तबादला रोक पाएंगे या नही हालांकि ऐसा नही है कि अभी तबादला रोका नही जा सकता ,ऊर्जा मंत्री चाहे तो पांवटा विकासखंड की पंचायतों को चार चांद लगाने के लिए BDO गौरव धीमान तबादला होने से रोक सकते है ।
उधर ,बीडीओ गौरव धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दबादले की अधिसूचना जारी की है जिसमे उनका भी नाम है ,उन्होंने बताया है कि उनका तबादला ऊना जिला के अम्ब के लिए हुआ है ।
Recent Comments