News portals-सबकी खबर (सोलन)
अब लोंगो को पानी का बिल व अन्य टैक्स जमा करवाने के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। निगम लोगों को ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम की वेबसाइट तैयार हो गई है और इन दिनों इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। पहले ट्रायल के तौर पर इसी माह एक वार्ड के लोगों को यह सुविधा दी जा रही है। इसके तहत अभी चार तरह के बिल या टैक्स ऑनलाइन जमा करवाए जा सकेंगे। गौर रहे कि अभी तक शहर के लोगों को पानी का बिल व नगर निगम के अन्य टैक्स जमा करवाने के लिए कार्यालय आकर लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है।
इससे लोगों का समय बर्बाद होता है, साथ ही नगर निगम की मैन पावर भी लगती है।इससे बचने के लिए नगर निगम ने अपना वेब पोर्टल तैयार किया है। आजकल इसके लिए लोगों के फोन नंबर और ई-मेल आईडी लेने का काम चल रहा है। नगर निगम ने काफी लोगों का डाटा जमा कर लिया है। सेवा शुरू होने पर लोगों के फोन पर बिल व अन्य सूचनाएं आ जाएंगी। अगले 15 दिन में एक वार्ड के लोगों को ऑनलाइन सुविधा मिल जाएगी। इसके बाद मार्च में सभी वार्डों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
कंपनी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर पवन वर्मा ने कहा कि वेबसाइट तैयार कर ली गई है। वार्डों के लोगों का डाटा जमा किया जा रहा है। इसका मकसद लोगों को घर बैठे सुविधा देना है। पहले चरण में नगर निगम चार सेवाओं को ऑन लाइन किया जा रहा है। इसमें पॉपर्टी टैक्स, गारबेज बिल, दुकानों का किराया और पानी का बिल शामिल है। लोग इस तरह के टैक्स व बिल ऑनलाइन अपने घरों से ही जमा करवा सकेंगे।
Recent Comments