News portals-सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक कमरऊ द्वारा नाबार्ड की अाेर से प्रायाेजित एक दिवसीय ग्रामीण जागरुकता शिविर का अायाेजन कमरऊ पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव मुनाणा में किया गया। शिविर में राज्य सहकारी बैंक शाखा कमरऊ के कर्मचारी चुनी लाल ने लाेगो काे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के वित्तीय लेन देन, डिजिटल बैंकिंग, एनईएफ्टी, किसान क्रेडिट कार्ड, माेबाइल बैंकिंग ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा , सरल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस एक दिवसीय शिविर में गांव के माैजूद स्वयं सहायता समूह के सदस्याें अाैर अन्य उपस्थित लाेगाें काे प्रधानमंत्री जनधन याेजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन याेजना, राष्ट्रीय ग्रामीण अाजीविका मिशन, पांच सूत्री सिद्धांताें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में गगन गुप्ता , नरेश कुमार ,मनीष कुमार , सुंदर सिंह, शुरेश ,संतोष देवी ,प्रताप कुमार ,अतर सिंह प्रेम सिंह ,अजय , विमला देवी , सरतो देवी , किरण बाला ,आदि पचास के करीब लाेग माैजूद रहे।
Recent Comments