News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
प्रदेश में लॉक डाउन के समय लोग इन दिनों अपनी कला का पर्दशन कर रहे है | ऐसे ही जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के चर्चित चित्रकार वेद प्रकाश अपनी कला के माध्यम से विश्व और भारत के लोगों को कई संदेश पहुंचा रहे हैं। अपने कला के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ, जल बचाओ सहित पर्यावरण के संरक्षण के बाद अब कोरोना वायरस से खतरे और बचाव संबंधी संदेश लोगों को दे रहे हैं। तैयार की जा रही पेंटिंग को ऑनलाइन बिक्री कर कोविड-19 सीएम फंड में राशि दान करेंगे ।
News portals-सबकी खबर से बात करते हुए चित्रकार वेद प्रकाश ने कहा कि क्रोधित प्रकृति, मनुष्य द्वारा जीव जंतुओं की निर्मम हत्या और अपने स्वाद के लिए इस्तेमाल करने, पेड़-पौधों की निर्मम कटाई (वनों का विनाश), उद्योगों-वाहनों द्वारा हवा में बेतहाशा जहर घोलने, कूड़े कचरे और केमिकल द्वारा नदियों को दूषित व जहरीला कर दिया गया है। इन सब विषयों के कारण से प्रकृति ने कोरोना महामारी का रूप धारण किया है। इसके परिणाम स्वरूप मनुष्य घरों में बंद है। इस पेंटिंग को तैयार कर ऑनलाइन ही इसकी बिक्री करेंगे। इससे मिलने वाली राशि को सीएम जयराम ठाकुर कोविड-19 राहत कोष में प्रदान करेंगे।
वेद प्रकाश पिछले कई वर्षों से अपनी कला को प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में भी बिखेर चुके हैं। संदेश देने वाली कई पेंटिंग तैयार कर प्रदर्शनियों में भी भेज चुके हैं। हिमाचल व सिरमौर के कई मंचों पर कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं। वेद प्रकाश ने जन संदेश के लिए कई सारी जीवंत पेंटिंग तैयार की हैं।
बॉक्स…
बचपन से ही चित्रकारी में रुचि
पांवटा साहिब चित्रकार वेद प्रकाश 12वीं कक्षा पास करने के बाद से ही चित्रकारी के क्षेत्र से जुड़े हैं। गरीब परिवारों के करीब दो दर्जन बच्चों को भी चित्रकारी सिखा कर आर्थिक रूप से संबल बना चुके हैं। जो अब अपने हुनर के भरोसे जिंदगी की गाड़ी बेहतर तरीके से चला रहे हैं। सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी शिविरों के माध्यम से पेंटिंग की कला सिखा कर पर्यावरण बचाओ जैसा संदेश देते रहे हैं।
Recent Comments