कोविड मामलों में बढ़ोतरी के पूरे आसार, सीएम ने सतर्क किए विभागों के अधिकारी
News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में आने वाले दिनों में सर्दियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में कोविड के मामलों में भी बढ़ोतरी होगी। इसे लेकर सरकार भी चिंतित है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को सचिवालय में आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, उपायुक्तों समेत पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और कहा कि वे सर्दियों के मौसम के लिए तैयार रहें। प्रदेश के कई जिलों में भारी बर्फबारी होती है। यहां दिन तक रास्ते भी पूरी तरह बंद रहते हैं। दिसंबर, जनवरी, फरवरी, मार्च तक सर्दियों का मौसम रहता है। इन चार महीनों में सर्दी अपने चरम पर होती है। ऐसे में कोविड-19 फिर सक्रिय रहेगा। ऐसे में इन चार महीनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के भी पॉजिटिव होने का ज्यादा भय है। जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा, सूचना और संचार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि कोरोना जैसे लक्षण सामने आने के बाद संबंधित व्यक्ति तुरंत अस्पताल जाकर अपनी जांच करवा सकें।
केंद्र सरकार के ‘मास्क अप कैंपेन’ को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। फेस्टिवल सीज़न को ध्यान में रखते हुए लोगों को समुचित परस्पर दूरी बनाए रखने, फेस मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए त्वरित किया जाना चाहिए, क्योंकि केवल बचाव से ही इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। इसके अलावा लोगों को अनावश्यक रूप से सामाजिक समारोहों में शामिल नहीं होने के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दिशा में गैर सरकारी संगठनों और स्थानीय नेताओं की सहायता भी ली जा सकती है। कोविड देखभाल केंद्रों में दाखिल रोगियों को गर्म पानी और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।
इन केंद्रों को भोजन गर्म करने की मशीनें खरीदनी चाहिए और हीटर सहित मनोरंजन के विभिन्न साधनों जैसे संगीत और टेलिविजन आदि की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। एचएलएल को अस्पतालों में पर्याप्त मशीनों के साथ-साथ आउटसोर्स आधार पर स्टाफ उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है। इससे कोविड अस्पतालों और कोविड केयर केंद्रों का भार कम होगा। स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल ने सार्वजनिक कार्यक्रमों जैसे शादियों में भी संक्रमण को फैलने से रोकने की आवश्यकता पर बल दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व आरडी धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा और अन्य अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।
Recent Comments