News portalsसबकी खबर (शिमला)
शिमला में एशिया के पहले ओपन आइस स्केटिंग रिंक 30 दिसंबर से विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो रही है। कार्निवाल के दौरान छोटे बच्चों के अलग-अलग कंपीटिशन होंगे। जिसके लिए नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्निवाल में फैंसी ड्रेस कंपीटिशन, डांस ऑन आइस, जंप्स ऑन बास्केट और टॉर्च लाइट टैटू गेम्स खेली जाएंगी। यह प्रतियोगिता स्कूली बच्चों के बीच होनी है। इनके विजेताओं को गिफ्ट्स और मिठाई दी जाएंगी। इस बार मौसम साफ रहने की वजह से प्राकृतिक रूप से आइस जमने की प्रक्रिया प्रभावित हुई। इस वजह से सेशन लेट शुरू किया गया। पिछली बार 24 दिसंबर को विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया था। आइस स्केटिंग रिंक के ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी पंकज प्रभाकर का कहना है कि इस बार सेशन शुरू होते ही स्केटिंग का शौक रखने वालों ने सैकड़ों की संख्या में रजिस्ट्रेशन कराई। अभी भी रोजाना नाम दर्ज किए जा रहे हैं। उम्मीद है शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां होते ही और ज्यादा खिलाड़ी स्केटिंग करने आएंगे। उन्होंने कहा कि इवनिंग सेशन शुरू होने पर खिलाड़ी शाम के सेशन में ज्यादा आ रहे हैं। आइस स्केटिंग रिंक में अभी तक 125 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराई है, जिसमें 100 के करीब स्कूली बच्चे हैं।
Recent Comments