11 माह बाद छात्र स्कूल पहुंचे
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले शीतकालीन अवकाश वाले के करीब 180 के करीब विद्यालयों में 11 माह बाद एक बार फिर से चहल-पहल लौट आई है। कोरोनाकाल के बाद सभी स्कूल सोमवार को निर्धारित समय पर खुल गए हैं। नन्हें-मुन्ने छात्र सज संवकर स्कूल पहुंचे तथा बच्चों में स्कूल जाने का उत्साह देखने को मिला। 11 महीने से स्कूलों में सन्नाटा पसरा हुआ था। बच्चों ने रविवार को ही अपनी यूनिफार्म व बस्ते तैयार कर दिए थे। अधिकतर स्कूलों में क्लासरूम को सेनेटाइज किया गया तथा बच्चों की थर्मल स्केनिंग के साथ एंट्री की गई।
कईं स्कूलों में सोमवार को बच्चों की उपस्थिति कम रही तथा विद्यालयों में कोरोना से बचाव के पुख्ता इंतजाम न होने से अभिभावक चिंतित भी दिखे। जिला के शीतकालीन स्कूलों में कक्षाएं शुरू करने के लिए पूरी तैयारियों के साथ सोमवार को पढ़ाई शुरू हो गई। अध्यापकों द्वारा जुकाम-खांसी और बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों को स्कूल न आने को कहा गया। खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह रविंद्र चौहान ने बताया कि, सभी पाठशालाओं प्रभारी शिक्षकों को क्लासरूम सेनेटाइज करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
Recent Comments