News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमचाल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पर पांवटा कांग्रेस ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों को तोड़कर जनता की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने डीएसपी पांवटा साहिब को शिकायत पत्र सौंपा है। पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग तथा ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाया है कि अभिवादन कार्यक्रमों से ऊर्जा मंत्री ने हजारों लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा कर दिया है।
मंत्री के स्वागत समारोहों में केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों को दरकिनार किया गया। लापरवाही बरतने वाले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने मंत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता-1860 की धारा-269 व 270 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि देश चार-पांच माह से लॉकडाउन की स्थिति में है।
केंद्र और प्रदेश सरकार संक्रमण रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। फेस मास्क, सामाजिक दूरी के लिए बार-बार सरकार आदेश जारी कर रही है। बावजूद इसके नियम तोड़े गए। सत्ता के नशे में शिमला से पांवटा तक लोगों को बुलाकर अपना स्वागत करवाया गया। मिठाइयां बांटीं गईं। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया और लोगों से भी करवाया।
सिरमौर प्रशासन के अधिकारी भी इसे रोकने में अनदेखी की। मंत्री ने भी ऐसे कार्यक्रमों को रोकने की अपील नहीं की। सुखराम चौधरी और जिला प्रशासन की लापरवाही से पांवटा में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत मिली है। कानूनी पहलू के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments