News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में दिन के साथ अब रात का पारा भी चढ़ने लगा है। रविवार रात को धर्मशाला में सबसे अधिक 15.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सोमवार को धूप खिली। 18 मार्च तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों के साथ अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी गर्मी असर दिखाने लगी है।
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.6, बिलासपुर में 32.0, हमीरपुर में 31.4, भुंतर में 30.5, सुंदरनगर में 30.4, सोलन-कांगड़ा में 30.0, नाहन में 29.2, धर्मशाला में 29.0, चंबा में 28.8, शिमला में 24.0, कल्पा में 21.9, डलहौजी में 19.0 और केलांग में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, रविवार रात को धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 15.2, पांवटा साहिब में 14.7, बिलासपुर में 14.0, कांगड़ा में 13.7, ऊना में 13.6, हमीरपुर में 13.3, शिमला में 12.6, कल्पा में 7.0, मनाली में 5.4 और केलांग में माइनस 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Recent Comments