News portals-सबकी खबर (शिमला)
आने वाले दिनों में पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी की संभावना बड़ने से सैलानियों का खूब जमावड़ा लगने की उम्मीद है| मौसम विभाग ने 16 और 17 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश तथा बर्फबारी की संभावना जताई है|इसी के चलते वीकेंड के लिए एडवांस बुकिंग में भी तेजी आई है और करीब 60 फीसदी कमरे एडवांस बुक हो गए हैं| इस सप्ताह वीकेंड पर सैलानियों का खूब जमावड़ा लगने की उम्मीद है। ऐसे में बर्फ देखने की चाह में वीकेंड पर बड़ी संख्या में टूरिस्टों के शिमला, कुफरी और नारकंडा पहुंचने की संभावना है। वीकेंड के लिए नारकंडा के अधिकतर होटल और होम स्टे एडवांस बुक हो गए हैं। बर्फबारी की संभावना को देखते हुए शहर के होटलों में इनक्वायरी एकाएक बढ़ गई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी से फोन पर टूरिस्ट शिमला के मौसम का हाल पूछ रहे हैं।
इन दिनों शिमला आने वाले टूरिस्ट बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए नारकंडा का रुख कर रहे हैं। नारकंडा की हाटू पीक पर अभी बर्फ मौजूद है। नारकंडा से हाटू जाने वाली सड़क में आधे रास्ते तक ही वाहन जा पा रहे हैं। होटल नारकंडा हिल्स के संचालक विक्रांत श्याम ने कहा कि हिमपात के पूर्वानुमान के बाद एडवांस बुकिंग में तेजी आई है। वीकेंड के लिए नारकंडा के अधिकतर होटल और होम स्टे एडवांस बुक हो गए हैं। रोजाना करीब सौ कैब टूरिस्टों को लेकर नारकंडा पहुंच रही हैं, वीकेंड पर इनकी संख्या दोगुनी हो जाती है।
बर्फबारी से बढ़ेगी सैलानियों की आवाजाही: मनु ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने कहा कि टूरिस्ट हिमपात की संभावना को देख कर ही शिमला आने का कार्यक्रम बना रहे हैं। वीकेंड पर बर्फबारी की संभावना है। इसलिए टूरिस्टों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। 60 फीसदी कमरे एडवांस बुक हो चुके हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 16 और 17 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश तथा बर्फ़बारी की सम्भावना है । मध्यम और निचली ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
Recent Comments