News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
गिरिपार सहित शिमला और उतराखंड को जोड़ने वाला एनएच 707 डबल लेंन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वीरवार को विधवत रूप से यह कार्य का शुभारंभ हुआ है। कम्पनी ने हेवना से कार्य शुरू किया है। उधर ,शिलाई के पूर्व विधायक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने ने बताया कि एनएच 707 का कार्य वीरवार को विधिवत रूप से हेवना से कार्य शुरू किया गया है।
बद्रीपुर से हेवना के लिए भी कम्पनी ने पेेेड़ आदि का कटान शुरू किया है। वहीं श्री क्यारी से गुम्मा के लिए भी कार्य जल्द शुरू होंगा, इस साइट पर भी कंपनी पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अथक प्रयास से यह कार्य सिरे चढ़ा है। उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का विशेष रूप से धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि डबल लेन मार्ग बन जाने से गिरीपार क्षेत्र सहित जिला शिमला के लोग भी लाभान्वित होंगे। रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे तथा टूरिज्म क्षेत्र में भी लाभ रहेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चार कंपनी को 104 किलोमीटर की टेंडर दिए गए हैै। जिसमेंं तीन कंपनियां साइट पर पहुंच गई है।
जबकि एक कंपनी के टेंडर प्रक्रिया में कुछ कमी थी जिसे पूरा कर दिया गया है यह कंपनी भी जल्द साइड पर पहुंचेगी। वही NH 707 के साथ लगती जमीनें का मुआवजा दिया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है।
Recent Comments