News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला सिरमौर प्रशासन का दो दिन के साप्ताहिक बंद के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं कि जिला में किसी प्रकार कोरोना की चेन को तोड़ा जाए। लेकिन बीते चौबीस घंटे के भीतर कोरोना पॉजिटिव के 406 मामले सामने आए हैं व छह लोगों की मौत हुई है। भले ही रविवार शाम तक रविवार के लिए गए कोविड-19 के सैंपल की रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया था, परंतु शनिवार के जो सैंपल जांच को शेष बचे थे उनमें से तीन चरणों में 406 मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन चरणों में कोरोना की रिपोर्ट जारी की गई। इनमें पहली रिपोर्ट में 130, दूसरी रिपोर्ट में 227, जबकि तीसरी रिपोर्ट शनिवार के जो 148 सैंपल रिपोर्ट को लेकर शेष बचे थे उनमें से 49 मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं। इसके अलावा जिला में कोरोना से तीन लोगों के मौत की जानकारी भी है।
सिरमौर जिला में रविवार शाम सात बजे तक की कोरोना बुलेटिन के मुताबिक जिला में अब तक 7815 कोरोना पॉजिटिव के कुल कन्फर्म मामले आ चुके हैं। इनमें से 5544 लोग ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। जिला में रविवार शाम सात बजे तक की कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले 2198 हो चुके हैं। कोरोना से जिला सिरमौर में अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में मात्र अप्रैल माह में ही कोरोना के करीब दो हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। उधर जिला सिरमौर में कोरोना की स्थिति को लेकर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने चिंता व्यक्त करते हुए जिला के लोगों का आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण जिस प्रकार जिला में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों का स्तर्क होना आवश्यक है। यदि किसी व्यक्ति को आवश्यक कार्य से घरों से बाहर निकलना भी है तो मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखें।
Recent Comments