News portals सबकी खबर
रोहडू उपमंडल के बडियारा पुल के पास एक महिला अपनी नौ माह की बच्ची के साथ पब्बर नदी में बह गई। मां का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि नदी में बेटी की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी थी। इस दुर्घटना से प्रभावित परिवार में जहां मातम छा गया है, घटना शुक्रवार करीब साढ़े चार बजे की है, जब 20 वर्षीय मनीषा पत्नी कुशाल गांव नावी, सबतहसील जांगला अपनी नौ महीने की बेटी सायशा के साथ चिढगांव के खाबल अपने मायके से ससुराल वापस जा रही थी और सड़क किनारे पैरापिट पर बैठकर घर जाने को गाड़ी का इंतजार कर रही थी। इस दौरान मां का बेटी से ध्यान हट गया और बच्ची फिसलकर पब्बर नदी में गिरकर तेज बहाव में बह गई।
इस दौरान बेटी को बचाने के प्रयास में मां भी नदी में गिर गई और बह गई। पुलिस के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी चालक शिव शंकर ने बताया कि उसने मां को बेटी के साथ पब्बर किनारे बैठी देखा था, जिस दौरान बच्ची उसके नियंत्रण में नहीं थी। चालक ने तब युवती को बच्ची का ख्याल रखने की हिदायत भी दी थी। इसके बाद वह वहां से करीब 20 मीटर ही आगे बढ़ा था कि युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि बच्ची गिर गई। चालक जब तक मौके पर पहुंचता, तब तक बच्ची को बचाने के लिए युवती भी पब्बर में कूद चुकी थी और तेज बहाव में बह गई। दुर्घटना में मां की मौत हो गई, जिसका शव घटना स्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर नदी के किनारे से बरामद हुआ है। वहीं, बेटी का कोई सुराग नहीं मिल पाया था, जिसकी तलाश में स्थानीय लोग व पुलिस दल जुटा हुआ था।
Recent Comments