News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
गिरिपार की दूरदराज ग्राम पंचायत सखौली में महिला मंडल और नवयुवक मंडल ने नशा करने और जुआ खेलने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने संयुक्त बैठक करके शराब, चरस का नशा तथा जुआ खेलते पकड़े जाने पर जुर्माना राशि भी तय कर दी है।
जानकारी के अनुसार सखोली पंचायत में नशेड़ी और जुआरी माहौल खराब कर रहे हैं। विशेषकर शादी और दूसरे समारोह के दौरान नशे का सेवन अधिक किया जा रहा है। पंचायत में बढ़ रही नशाखोरी और जुआखोरी से निपटने के लिए महिला मंडल सखौली नीता देवी और नवयुवक मंडल प्रधान कपिल चंद की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
इस दौरान पंचायत में नशे के बढ़ते प्रकोप और दुष्प्रभाव को रोकने के लिए रणनीति पर विचार मंथन हुआ जिसमें फैसला लिया गया कि शराब का नशा करते पकड़े जाने पर 1000 जुर्माना, चरस-भांग का नशे करने पर 500 तथा जुआ-ताश खेलते पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा ताकि गांव में नशा मुुक्ति से क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके। बैठक में निर्णय लिया कि आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए पंचायत में इससे भी अधिक कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। तय किए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। इस दौरान जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस चौकी राजबन से भी सहायता लेने की बात कही गई।
इस अवसर पर महिला मंडल और नवयुवक मंडल सखौली के रण सिंह, कुलदीप, निशा देवी, चैन सिंह, मित्रा देवी, तपेंद्र, सुमन, मामराज, ममता देवी, नारदा देवी, शुपी देवी, गीता देवी, हीरा सिंह, जगत सिंह, अंजना, विद्या देवी, इंद्र सिंह और शुपी देवी मौजूद रहीं।
Recent Comments