News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
शिलाई नेशनल हाई-वे पर काम कर रही एक कंपनी की मनमानी जारी है। कंपनी ने सतौन में गांव के बीचोंबीच खेतों के साथ खुदाई का मलबा फेंकने पर स्थानीय ग्रामीण भड़क गए हैं तथा माहौल तनावपूर्ण हो गया। महिलाओं ने कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महौल को शांत करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाई-वे 707 का इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है।पांवटा साहिब से सतौन तक का कार्य एक कंपनी को मिल रहा है। एक कंपनी ने सतौन के आसपास सड़क को चौड़ा करने का कार्य चलाया हुआ है, लेकिन निर्माणाधीन एक कंपनी सड़क से खुदाई में निकलने वाला मलबा डंपिंग साइट में डालने की वजाय सतौन गांव के बीचोंबीच लोगों के खेतों के पास डाल रहे हैं
जिससे स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मलबे से भरे ट्रकों को रोक दिया तथा महिलाओं ने कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा प्रशासन से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण राजेश कुमार, जगत सिंह, तरसेम, दीप चंद, निर्मला देवी, कमलेश देवी, बाला देवी, शिला देवी, रक्षा देवी, शरदा, सत्या देवी, जगीरो देवी, आशा देवी, योगेश कुमार, महेंद्र कुमार, सीता राम, पूर्ण चंद, बलबीर सिंह आदि ने बताया कि हमारे घर के नजदीक बरसात में पूरे क्षेत्र का पानी इक_ा होता है तथा घर के नजदीक कंपनी अपनी गाडिय़ों से सड़क का मलबा फेंक रहे हैं। अगर यहां पर मलबा डाला गया तो हमारे घर को पानी से कटाव होने का खतरा पैदा हो जाएगा। उधर, पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि कंपनी डंपिंग साइट के अलावा कहीं भी मलबा नहीं डाल सके। यदि कंपनी ने ऐसा किया होगा तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments