News portals -सबकी खबर (श्रीरेणुकाजी) अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या से पूर्व महानाटी का आयोजन किया गया। जिसमें सिरमौर जिला की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। लोक कलाकारों, भडालटू, ठोडा, डगेली नृत्य कर खूब वाह वाही लूटी। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।इस महानाटी का आयोजन पद्मश्री विद्यानंद सरैक और लोक गायक जोगिंदर हब्बी की अगुवाई में किया गया। विद्यानंद सरैक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलती है, ऐसे में इस तरह के आयोजन बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता देखी जा रही है। और जिस स्तर पर संस्कृति को बचाने की कोशिश होनी चाहिए, वह मौजूदा समय में नहीं हो रही है। लोक संस्कृति को बचाने में मीडिया जगत की अहम भूमिका रहती है। जिसे मीडिया बैखूबी से से निभा रहा है। इस मौके पर लोक कलाकार जोगिंदर हब्बी ने महानाटी के आयोजन के लिए प्रशासन का आभार जताया और कहा कि प्रशासन का यह सराहनीय कदम है, इससे लोक कलाकारों को प्रोत्साहन भी मिलता है।